logo

चीनी नर्स से इलाज करवाने से भारतीय व्यक्ति ने किया मना, मार-पीट पर उतरा और पहुंच गया जेल  

11269news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 
सिंगापुर में एक 52 वर्षीय भारतीय नागरिक को पांच सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई है। व्यक्ति को नस्लीय टिप्पणी करने और मारपीट करने का दोषी पाया गया है। अप्पवू नाम का व्यक्ति एक चीनी नर्स को देखकर भड़क गया था और अपना आपा खो बैठा था। वह सेंगकांग जनरल अस्पताल में 23 जुलाई को आंख का उपचार कराने गया था। वहां उसने नर्स से कहा कि तुम चीनी हो, चीनी लोग बेवकूफ होते हैं। मुझे एक भारतीय डॉक्टर चाहिए, वही भारतीय डॉक्टर जिसने पहले मेरा इलाज किया था। उसे एक भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने भी देखा लेकिन वह उस डॉक्टर से कहने लगा तुम बहुत गोरी (श्वेत) हो इसलिए मैं तुमसे इलाज नहीं करवाऊंगा। 

मारपीट पर उतरा मरीज 
यह सब कहने के बाद मरीज बिस्तर से उठा और एक वरिष्ठ नर्स के पास गया और उसका गला दबाने की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोका। अप्पवू ने पिछले साल अप्रैल में सुपर मार्केट में एक कैशियर के विरुद्ध भी नस्लीय टिप्पणियां की थीं। सूत्रों के अनुसार, पेरियानायगाम अप्पवू को परेशान करने और आपराधिक बल प्रयोग करने के आरोपों का दोषी पाए जाने के बाद अदालत ने उसे सजा सुनाई। सुपरमार्केट के निकास द्वार में भी उसने कैशियर को पीटने की धमकी दी थी और कहा था कि तुम चीनी लोग ही कोरोना लाते हो।